एक तस्वीर खींचनी है मुझे
एक चेहरा नया बनाना है,
गीत-गजलों से रंग भरना है
और फिर रात भर सजाना है,
मुझे करनी है मोहब्बत उससे
उसको दिल के करीब लाना है,
आज बस उसको साथ रखना है
बाकी दुनिया को भूल जाना है,
एक तस्वीर खींचनी है मुझे।
***
- ऋषि
copyright©2019

No comments:
Post a Comment